डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में गृह रक्षको के स्वच्छ नामांकन हेतु तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद बुधवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के के सभा कक्ष में गृह रक्षों के स्वच्छ नामांकन हेतु तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

- Advertisement -
Ad image

बैठक में जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी,औरंगाबाद के द्वारा बताया गया कि गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार एवं महानिदेशक समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के पत्रानुसार औरंगाबाद जिला अंतर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु कुल- 217 रिक्त पदों का की विवरणी विज्ञापन प्रकाशन हेतु मुख्यालय बिहार गृह गृह रक्षा बहिनी पटना को पत्र प्रेषित किया गया है।

बैठक में जिला चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा हेतु गांधी मैदान औरंगाबाद को प्राथमिकता दिया गया है, तथा आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में गेट स्कूल का मैदान को भी चिन्हित किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छ नामांकन हेतु विभिन्न स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यों का संपादन हेतु विभिन्न कोषांग गठन कर नोडल पदाधिकारी तथा आवश्यक संख्या में सदस्यों को नामित किया गया है। जो उच्च स्तरीय समिति विभिन्न कार्यों हेतु गठित समितियां के निर्धारित कार्यों को अपने देखरेख में करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त बैठक मैं अपर समाहर्ता श्री ललित रंजन भूषण, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता आपदा श्री उपेंद्र पंडित, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, वरीय समाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, मेराज जमील, रितेश कुमार यादव, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page