औरंगाबाद दाउदनगर की 35 वर्ष पुरानी संस्था तरुण क्लब द्वारा शहर सजाने के लिए पांच संस्थाओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को पटना के फाटक दुर्गा क्लब में इन्हें सम्मानित किया गया। उपेंद्र कश्यप ने संचालन किया।
रोशन कुमार सिंहा, अवधेश कुमार पांडेय, सतीश पाठक, लव केसरी, दिनेश अग्रवाल, संतोष केसरी, नवीन कुमार, कौशल कुमार, सीताराम आर्य, धीरेंद्र कुमार रत्नाकर और मुन्ना कुमार ने सभी को सम्मानित किया। नवयुवक सूर्य पूजा समिति सिनेमा हाल को प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
युवा छठ पूजा समिति चावल बाजार, नगर पालिका नवयुवक संघ, श्री सूर्य पूजा समिति कसेरा टोली और न्यू नवीन छात्र संघ गोला रोड को क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान के लिए सम्मानित किया गया। तरुण क्लब द्वारा यह अपील की गई कि विसर्जन हो या पूजा स्थल, कोई भी भोंडा गीत संगीत न बजाएं।
छठ में छठ गीत ही बजाएं। अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि छत्तर दरवाजा से लेकर पासवान चौक तक और पटना के फाटक मध्य विद्यालय से लेकर पासवान चौक तक लाइट लगाने के लिए नगर परिषद ने मुख्य पार्षद अंजली कुमारी के साथ बैठक में जिम्मेदारी ली थी। लेकिन यहां लाइट नहीं लगाया गया, जिससे लोगों ने नाराजगी जाहिर की।
रोशन कुमार सिन्हा ने कहा कि तरुण क्लब ने अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने के लिए 35 साल पहले एक प्रयास शुरू किया था। इसका प्रभाव है कि आज सोन तटीय क्षेत्र में काफी रौनक रहती है। उपेंद्र कश्यप ने कहा कि युवा सामूहिक सोच और सहयोग की भावना से सामाजिक कार्य कर रहे हैं।
यह देखकर अच्छा लगा कि तरुण क्लब की सूर्य प्रतिमा को समितियों व अन्य युवाओं के सहयोग से सहजता से विसर्जन किया गया। मालूम हो कि सिर्फ तरुण क्लब की प्रतिमा ही पारण के दिन विसर्जित की जाती है। बाकी प्रतिमाएं अगके दिन विसर्जित की जाती हैं।