दानी बीघा बस स्टैंड के समीप मैदान में 1 मार्च से शुरू होगा यह 11 दिवसीय श्री रूद्र चंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा,यज्ञ स्थल पर हुई प्रेसवार्ता

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप एक मार्च से 11 मार्च तक मां कामाख्या धर्मदा ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री रुद्र चंडी महायज्ञ सह श्री रामकथा का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी बुधवार के अपराह्न तीन बजे यज्ञ स्थल पर एक प्रेसवार्ता आयोजित कर दी गई। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए महायज्ञ के रक्षक राम प्रसाद सिंह ने बताया कि यज्ञ की शुरुआत 1

- Advertisement -
Ad image

मार्च से कलश यात्रा के साथ होगी और दो मार्च से 10 मार्च तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कथा प्रवचन किया जाएगा। 11 मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहुति दिव्य हवन के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ में 111 वेदी बनाए गए हैं। प्रातः,मध्य एवं सांयकाल में हवन का आयोजन होगा। यज्ञ वेदी का जिन्हें यजमान बनना है उन्हें आयोजन समिति से अपना

स्थान सुनिश्चित करा लेना होगा। ताकि वे अपने परिवार के साथ महायज्ञ का लाभ प्राप्त कर सके। यज्ञ में प्रतिदिन रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 11 दिवसीय इस महायज्ञ में प्रयागराज के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सद्गृहस्थ संत श्री संकर्षण जी महाराज द्वारा 2 मार्च अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा तथा प्रवचन किया जाएगा। उन्होंने इस यज्ञ की सफलता के लिए

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिलेवासियों से सहयोग की भी अपील की है। प्रेसवार्ता के दौरान महायज्ञ आयोजन समिति के संगठन प्रभारी राजेश दुबे, जिला प्रभारी गौतम सिंह, स्वच्छता प्रभारी अमरेंद्र सिंह, धर्म प्रमुख रवि रंजन कुमार, अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page