दैनिक-वेतनभोगी सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मचारियों नें सालों भर काम की गारंटी के लिए संघर्ष तेज करने का लिया निर्णय 

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में  सिंचाई विभाग के मौसमी-दैनिक-वेतनभोगी कर्मचारियों ने आज सालों भर काम देने एवं अपनी सेवा के नियमितीकरण समेत अन्य पन्द्रह सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु यहां सिंचाई विभाग के डिविजन कार्यालय,दाऊदनगर के प्रांगण में एक बैठक की तथा उक्त मांगों की पूर्ति के लिए आगे जिला स्तर से

- Advertisement -
Ad image

लेकर राज्य स्तर तक अपना जुझारू एवं धारावाहिक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया । *इसके साथ ही इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अगले बजट-सत्र के दौरान बिहार विधान-सभा के समक्ष एक बार फिर से 19 मार्च 2025 को पटना में प्रस्तावित प्रदर्शन में औरंगाबाद जोन से मौसमी कर्मियों की बड़े पैमाने पर भागीदारी कराने का भी निर्णय लिया।

आज की इस बैठक को संबोधित करते हुए बैठक के मुख्य-अतिथि तथा मौसमी कर्मचारी यूनियन के राज्य स्तरीय प्रधान सलाहकार सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि औरंगाबाद जोन के मौसमी-कर्मी यदि अपने हक के लिए सड़क पर संघर्ष करते हैं तो यूनियन की राज्य कमिटी सभी मौसमी-कर्मियों के संघर्षों का नेतृत्व करने को तैयार है

- Advertisement -
KhabriChacha.in

! उन्होंने कहा कि मौसमी-कर्मियों की सभी मांगें जायज हैं; जिनकी मांगों को नीतीश कुमार की यह गरीब-विरोधी सरकार बिल्कुल अनसुनी कर रही है । इसे हमारा महासंघ भी कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा और मौसमी कर्मियों की चट्टानी एकता के बल पर एक दिन निश्चित रूप से अपनी समस्त मांगों को हासिल कर के रहेगा ।

इस सभा में उपस्थित मौसमी-कर्मियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्याध्यक्ष जयराम सिंह ने कहा कि मौसमी कर्मियों को सालों भर काम पाने का अधिकार उनका वाजिब हक है जिसे वे हर हाल में हासिल कर के रहेंगे।

इस सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष- रविशंकर कुमार ने कहा कि सालों भर काम के अपने वाजिब हक की प्राप्ति के लिए बिहार के सभी मौसमी कर्मी जान हथेली पर रखकर संघर्ष करने को तैयार हैं !

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मौसमी कर्मचारी यूनियन के दाऊदनगर डिविजनल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि जो मौसमी कर्मी अपना खून जलाकर और पसीना बहाकर नहरों के अन्तिम छोर तक किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाते हैं उन्हीं का इस तरह से भयंकर उपेक्षा एवं शोषण- दमन- उत्पीड़न बर्दाश्त से बाहर है ; जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा।

इनके अलावा इस बैठक में मौसमी-कर्मियों के नेता एवं डिविजनल उपाध्यक्ष छठन राम,सुनील कुमार, पुनदेव यादव,बबन राम,प्रेम शंकर पासवान,संजय कुमार,राजकेश्वर राम,कमलेश निषाद,इत्यादि दर्जनो वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

इस सभा में एक प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि आने वाले निकट भविष्य में सेवा के नियमितीकरण के अलावा अपनी तात्कालिक मांगों में शामिल अन्य विभिन्न मांगों ; जैसे-सेवा के नियमितीकरण होने तक सभी मौसमी कर्मियों को सालों भर काम की गारंटी करने, स्थानीय पदाधिकारियों

द्वारा मौसमी कर्मियों के खिलाफ किए जा रहे शोषण-दमन-उत्पीड़न बंद करने,सभी मौसमी कर्मियों को विभाग के स्तर से पहचान-पत्र निर्गत करने, उन्हे वर्दी,टॉर्च, सिटी,साइकिल,छाता एवं कार्य से संबंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराने,स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा मौसमी कर्मियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार बंद करने,उनके खाते

में राशि भेजकर तथा बाद में उन्हें धमकाकर नाजायज ढंग से राशि वसूल लेने, सादा मास्टर रॉल पर दस्तखत करवाकर पारिश्रमिक में से गोलमाल कर लेने की प्रवृतियों पर रोक लगाने,इत्यादि 15-सूत्री मांगों की पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।सभा की अध्यक्षता मौसमी यूनियन के दाऊदनगर सबडिविजनल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने की, जबकि संचालन उपाध्यक्ष छठन राम ने किया

Share this Article

You cannot copy content of this page