औरंगाबाद। औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार की शाम भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मदनपुर के नक्सली क्षेत्रों से बरामद किया गया है। जानकारी देते हुए एसपी सपना गौतम मेश्राम ने बताया कि चकरबंधा के जंगलों एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी की जा रही थी।
सूचना मिलते ही अभियान एएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में औरंगाबाद में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी, 47 वी सीआरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में मदनपुर थाना के चकरबन्धा जंगल में गोबरदाहा, गंजनिया एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर 2 किलो के 49 कंटेनर बम,110 मीटर कोटेक्स वायर, 11 डेटोनेटर, 1 प्रेसर मैकेनिज्म,13 पॉवर सोर्स तथा भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि इस छापेमारी से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा साथ ही साथ उनकी हर गतिविधि पर अंकुश लगाए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है। एसपी ने बताया कि बरामद किए गए सभी कंटेनर बम को जंगलों में ही विनष्ट किया गया।
गौरतलब है कि पूर्व में भी औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा के नेतृत्व में कोबरा, सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चकरबंधा एवं इसके आसपास के जंगलों में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे और कई नक्सलियों के बंकर भी ध्वस्त किए गए थे।
साथ ही साथ नक्सली वारदात के इतिहास में औरंगाबाद में पहली बार जंगलों में छिपाकर रखे गए नक्सलियों के कैश चेस्ट बरामद किए गए। जंगलों से बरामद गोदरेज के उक्त कैश चेस्ट से पुलिस को 20 लाख रुपए प्राप्त भी हुए थे।इस छापेमारी के बाद नक्सलियों की कमर तोड़ने में पुलिस कामयाब रही थी।