चुनाव में बेहतर प्रबंधन एवं अन्य कार्यों को लेकर पुरस्कृत होने वाले देश के पहले जिलाधिकारी बने सौरभ जोरवाल, मिल रही बधाईयां

1 Min Read
- विज्ञापन-

मोतिहारी। लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों में से चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण को चुना गया है। माननीय राष्ट्रपति द्वारा चुनाव संबंधी सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए यह पुरस्कार जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण श्री सौरभ जोरवाल को दिया जाएगा। इस प्रकार जिलाधिकारी इस वर्ष पुरस्कृत होने वाले पहले जिलाधिकारी बन गए।

- Advertisement -
Ad image

यह पुरस्‍कार चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन, आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन इत्यादि में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा।

बिहार के लिए गर्व की बात है कि भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष पूर्वी चंपारण का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जा रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्‍द्र स्तर पर मनाया जाता है, जो इसे देश के सबसे बड़े समारोहों में से एक बनाता है।

जिला पदाधिकारी द्वारा इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत और जिले के नागरिकों के सहयोग को कारण बताया है और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page