औरंगाबाद जिले के रफीगंज के चरकूपा गांव के बधार मे वृहस्पतिवार की रात हुई गोलीबारी मे रफीगंज के राजा बिगहा निवासी राजू चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।रफीगंज से वृहस्पतिवार की रात
पंकज,अभिषेक,श्रवण कुमार चरकुपा गांव में गौतम के घर बर्थ डे पाटी से शामील होकर वापस पैदल लगभग 9.30 मे लौट रहे थे।गांव से आधा किलोमीटर दूर पर एक ही बाईक से तीन अपराधी आये और गोलीबारी करने लगे।जिसमें पंकज कुमार का एक पेट मे एक हाथ में लगा।अपराधी गोलीबारी कर भाग गये।साथ मे रहे साथियों ने पास के निजी क्लिनिक में इलाज कराया।
स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने गया रेफर किया।सूचना मिलते ही रात में अपर थानाध्यक्ष कविता कुमारी ,एस आई वर्षा कुमारी,कुशो कुमार,परमजीत मंडल,गोविंद मिश्रा,,बवनजीत पुलिस बल के साथ पहूंचे।घटनास्थल से एक खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
आक्रोशित लोगो ने शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे।प्रशासन ने रात में संभावित लोगों के घर छापामारी किया।साथ में रह रहे अभिषेक एवं श्रवण ने पुलिस को बताया कि सभी अपराधी पास के ही है और पहचानते है।