औरंगाबाद। जम्होर थाना क्षेत्र के बुधन बीघा गांव में मंगलवार की देर रात चोरी का विरोध करने पर 8 की संख्या में रहे चोरों के द्वारा गृह स्वामी पर कटारी से हमला कर दिया गया। जिससे गृह स्वामी घायल हो गया। परिजनों की मदद से गृह स्वामी को आनन-फनन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
गृह स्वामी की पहचान गांव के ही बसंत चौहान के रूप में की गई है। बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज करा रहे बसंत चौहान ने बताया कि बीती रात 8 की संख्या में चोर उनके घर में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। लेकिन इसकी जानकारी उन्हें मिल गई।
जानकारी मिलते ही जब चोरों का विरोध किया गया तो उनके द्वारा कटारी से उन पर हमला कर दिया गया। जिससे वे घायल हो गए। जब तक ग्रामीण मेरे घर पहुंचते तब तक सभी चोर फरार हो गए। फिलहाल जानकारी मिलने के बाद जम्होर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।