औरंगाबाद।एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में पुलिस का चोरों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रफीगंज थाना अन्तगर्त से एक ट्रैक्टर अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ली गई थी।
जिसकी रिपोर्ट उक्त ट्रैक्टर मालिक के द्वारा थानें में लिखाई थी। उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।रविवार को चोरी गए ट्रैक्टर को बरही झारखंड से बरामद कर लिया गया।
साथ ही संपत कुमार पिता महेंद्र मलाकार ग्राम-अकौनी थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद को चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा आगे की जा रही है।