छठ मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशासनिक सहयोग के लिए देव पहुंचे 400 स्काउट गाइड,शुरू की अपनी सेवा

2 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड औरंगाबाद के द्वारा चैती छठ मेला देव में जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करने हेतु रविवार को 400 की संख्या में देव पहुंचे स्काउट गाइड ने अपनी सेवा संभाल ली है और व्रतियों को कोई परेशानी न हो उसमे जुट गए हैं।

- Advertisement -
Ad image

सभी स्काउट एवं गाइड जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी स्काउट गाइड पूरे मेला क्षेत्र में एक तरफ रास्ता नियंत्रण, छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसकी समुचित व्यवस्था में लगे हुए हैं।

वे देव सूर्य मंदिर परिसर एवं गर्भ गृह में छठवृतियों को सहयोग के साथ-साथ भूले भटके एवं गलत तत्वों से सुरक्षा हेतु कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर सूर्यकुंड तालाब के पास जिला के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर लिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी के द्वारा स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए मेला में कार्य करने हेतु टिप्स सुझाए गए। इस अवसर पर जिले के स्काउट मास्टर अमोद कुमार, मनोज कुमार, लालू कुमार, रोशन कुमार, शुभम कुमार, पीयूष कुमार, पुष्पराज कुमार, काजल कुमारी, खुशी कुमारी, आरती कुमारी, शिल्पा कुमारी, प्रियंका कुमारी, श्रेया कुमारी आदि उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी उपस्थित होकर स्काउट गाइड की हौसला आफजाई की।

Share this Article

You cannot copy content of this page