बिहार दिवस के अवसर पर चहकता आँगन फाउंडेशन” औरंगाबाद की ओर से शहर के नगर थाना के नजदीक स्थित कार्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शहर के पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे ग्रीन मैन अजीत चंद्रा, जिले में उभरती लोक गायिका तान्या मौआर एवं सुष्मिता
पासवान, इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर दीप शिखा , कोरियोग्राफर मोनू शर्मा को संस्था के फाउंडर अमित कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता धीरज अजनबी के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के डायरेक्टर सौरभ कुमार के द्वारा बिहार दिवस पर संस्था के युवतियों द्वारा बनाए गए चित्रकला प्रतियोगिता में प्रीतम ,तंजीला
अमीन, ग़ुलनशबार, डॉली, चांदनी, चांदनी कुमारी, मनीषा, लक्ष्मी रंगोली में अनुष्का भारती, स्नेहा, काजल , आशिया प्रवीण को सम्मानित किया गया।जिला को-ऑर्डिनेटर प्रकाश चौहान एवं पीरामल फाउंडेशन के जिला को- ऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण, माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्थानीय सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह,
प्रसूति पूर्व लिंग चयन, बालिका शिक्षा, निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर जेण्डर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु समाज में महिलाओं के प्रति सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। चहकता आंगन फाउंडेशन पूर्व से ही महिलाओं एवं युवतियों के लिए निःशुल्क सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी का ट्रेनिंग के साथ-साथ महिलाओं के
बीच सेनेटरी पैड का वितरण कर स्वास्थ्य जागरूकता की कार्य करते आ रही हैं। संस्था के फाउंडर अमित कुमार ने बताया कि संस्था ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों में निशुल्क शिक्षा हेतू “हमहू पढब” के तहत लगभग 700 से 800 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करा रही है। संस्था के सचिव सौरभ कुमार, सेंटर हेड विशाल कुमार, सोनू कुमार योगी, शिक्षक रवि चंद्र अग्रहरि,सचिन कुमार, मोनू कुमार, शालिनी कुमारी, अंशु कुमारी, खुशी, रीना, मनिषा, पंकज कुमार के साथ-साथ सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहें। बताते चले कि यह संस्था समय समय पर अपने जिले में सामाजिक क्षेत्रों में भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती है।