छात्र नेता सह सड़क दुर्घटनाओं रोकथाम समिति सदस्य ने प्रधान मंत्री और नितिन गडकरी को लिखा पत्र! 

1 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।अभाविप नेता एवं NH139 सड़क दुर्घटनाओं रोकथाम समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी को पत्र लिखकर NH139 मे बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं मे रोकथाम लगाने सड़क का चौड़ीकरण अविलंब करने अतिक्रमण हटाने एवं ओबरा से कारा मोड़ तक NH139 के दोनों तरफ स्थित नाली की साफ-सफाई करवाने की अपील की है।

उन्होंने लिखा की NH139 मे चलना आज मौत को निमंत्रण देना है औरंगाबाद से दाऊद नगर के बीच दर्जनों ब्लाक स्पॉट पॉइंट है जहा दुर्घटना हो रहीं है इसके लिए वहा अतिक्रमण हटाने पूरे सड़क का चौड़ीकरण करने जरूरत है ताकि जान माल की हानि को रोका जाए पत्र मे उन्होंने ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी NH139 सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति द्वारा मांगपत्र सौपा गया था पर अभी तक कुछ नहीं हुआ आप पहल करे आप दोनों की पहल हज़ारों यात्रियों की जान बचा सकती है

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page