औरंगाबाद।गोह थाना क्षेत्र के सिहारी गांव में 30 मार्च को डायल-112 की टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम-सिहारी में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा और नाली बनाने के क्रम में दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 पर पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराई गई थी
जिसके बाद पुलिस तत्काल उसे स्थान पर पहुंचकर मामले को शांत कराया दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि डायल 112 टीम जब वापस लौट रही थी तो कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया इसके बाद गाड़ी की शीशा टूटने के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस इस संदर्भ में गोह थाना द्वारा सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर हमले में संलिप्त
अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर 31मार्च को रात्रि में छापामारी की गई परन्तु ग्रमिणों के द्वारा छापामारी के दौरान मारपीट करने आरोप लगाया गया।इस संदर्भ में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए इसकी जाँच हेतु एक टीम का गठन किया गया है, जो जाँचोपरांत अपना जाँच प्रतिवेदन सर्मपित करेगी