(औरंगाबादर)।फीगंज प्रखंड क्षेत्र के लभरी गांव जाने के क्रम में पुल के समीप बर के पेड़ के पास घात लगा कर बैठे चचेरे भतीजे ने रफीगंज से जा रहे चाचा को सुरेश यादव के पुत्र नीरज कुमार ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान लभरी गांव निवासी सतलाल यादव के 45 वर्षीय पुत्र विजय यादव के रूप में की गई। घायल को आनंद-फानन में परिजनों के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जिसमें डॉक्टर लालजी कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल के परिजन दीपक कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से खेत का आरी काटने के विवाद में रात्रि में भी मारपीट की घटना घटी थी, दूसरे दिन रविवार को सुबह में आरी काटने गए थे, घायल चाचा ने भतीजा से कुदाल लेकर चला गया।
इसी बीच दोपहर में चाचा साइकिल से रफीगंज से खाद लेकर गांव जा रहे थे। इसी बीच घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशिक्षण डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष गुफरान आलम अपने दल बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और आगे की कारवाई में जुट गए।डॉक्टर लालजी यादव ने बताया कि एक बाया हाथ के बाजू पर निशान मिला है , एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद गोली कहा अटकी है ,यह बताया जाएगा।