औरंगाबाद।सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप हनुमान मंदिर के प्रांगण में चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा साइकिल से पूरी कर अपने गांव पहुंचे सोनू सिंह को समकालीन जवाबदेही परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र के आह्वान पर प्रबंध संपादक सुरेश विद्यार्थी ने उन्हें पत्रिका का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह औरंगाबाद जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है बहुत बड़ी उपलब्धि है जो ग्रामीण परिवेश में रहने वाला एक शख्स द्वारा इस तरह हजारों किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी कर चार धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा की गई है।
सोनू सिंह ने इस संदर्भ बताया कि उन्हें बचपन से ही कुछ नया करने का जुनून था तो उन्होंने इस कार्य को चुनौती ली और इस कार्य को मूर्त रूप प्रदान किया। मौके पर समाजसेवी रामसेवक शर्मा,मूर्ति कलाकार सुमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।