चार धाम द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा साइकिल से करने वाले सोनू सिंह को समकालीन जवाबदेही ने किया सम्मानित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप हनुमान मंदिर के प्रांगण में चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा साइकिल से पूरी कर अपने गांव पहुंचे सोनू सिंह को समकालीन जवाबदेही परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र के आह्वान पर प्रबंध संपादक सुरेश विद्यार्थी ने उन्हें पत्रिका का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यह औरंगाबाद जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है बहुत बड़ी उपलब्धि है जो ग्रामीण परिवेश में रहने वाला एक शख्स द्वारा इस तरह हजारों किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी कर चार धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा की गई है।

सोनू सिंह ने इस संदर्भ बताया कि उन्हें बचपन से ही कुछ नया करने का जुनून था तो उन्होंने इस कार्य को चुनौती ली और इस कार्य को मूर्त रूप प्रदान किया। मौके पर समाजसेवी रामसेवक शर्मा,मूर्ति कलाकार सुमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page