औरंगाबाद।दिनांक 10.01.2024 को सुबह 10:00 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह लिफ्ट का उद्घाटन करेंगे इस मौके पर रेल मंडल प्रबंधक राजेश गुप्ता एवं मंडल के अधिकारी लोग मौजूद रहेंगे।
इस लिफ्ट का उद्घाटन होने से यात्री को काफी सुबिधा होगी लोगो को आने जाने में सहूलियत होगा बताते चले कि और भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण करेंगे और हो रहे कार्यो का समीक्षा करेंगे ताकि यह स्टेशन और भी ब्यवस्थित और खूबसूरत हो।
सांसद ने बताया कि कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
इस योजना के तहत यात्रियों की स्टेशन तक पहुंच सर्कुलेटिंग एरिया,वेटिंग हॉल,शौचालय,लिफ्ट,एस्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्वच्छ जल, स्वच्छता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी एवं इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहेंगे।