औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के मिया बिगहा मोड़ के पास रविवार की रात्रि करीब 9 बजे बस से बराती जा रहे हैं, बारातियों को 11 हजार वोल्टेज करंट के चपेट में आने से तीन बाराती घायल हो गए। तीनों बाराती को कासमा पुलिस ने आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। तीनों का इलाज किया गया। तीनों बाराती का पहचान रफीगंज निवासी अक्षय
प्रजापत के 15 वर्ष से पुत्र अभिषेक कुमार, बटुरी गांव निवासी किशन प्रजापत के 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद प्रजापत, इसी गांव निवासी विनोद प्रजापति के 15 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में पहचान की गई। कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि रफीगंज
की तरफ से बस के ऊपर बैठकर बाराती जा रहा था। वहीं मोड़ के 11000 वोल्टेज तार के चपेट में आ गया। लेकिन तीनों खतरे से बाहर है, 112 पुलिस के द्वारा तीनों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया।