ब्लॉक कॉलोनी सत्येंद्र नगर में श्री रामनवमी पूजा समिति द्वारा की गई नवाह परायण महायज्ञ की शुरुआत

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में रविवार से देश में क्षेत्र नवरात्र और रामनवमी पूजा की शुरुआत हो गई है। रामनवमी पूजा को लेकर शहर की संस्था श्री रामनवमी पूजा समिति द्वारा नवाह पारायण महायज्ञ की शुरुआत की गई हैं। इसको लेकर समिति के सदस्यों के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष युवा एवं बच्चों ने ब्लॉक कॉलोनी परिसर से सुबह साढ़े नौ बजे कलश यात्रा निकाली जो

- Advertisement -
Ad image

समाहरणालय,रमेश चौक, सब्जी मंडी होते हुए अदरी नदी किनारे स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर पहुंची। जहां से जलभरी कर साढ़े 12 बजे ब्लॉक परिसर स्थित अखाड़ा स्थल पहुंचा। अध्यक्ष शशि सिंह,संयोजक शशांक शेखर ने बताया कि पूजा नवमी तक होगी। इस अवसर पर रामचरित्र मानस पाठ और संध्या में अयोध्या कला मंच के द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा। 6 अप्रैल को अखाड़ा परिसर में भव्य भंडारा होगा। इसके पश्चात पूरे नगर में

संपर्क यात्रा निकाली जाएगी। 7 अप्रैल को हाथी घोड़े के साथ झांकी एवं नभव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर समिति के संरक्षक सुजीत कुमार सिंह,वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह,नवीन सिन्हा,कोषाध्यक्ष शशि कुमार,रंजीत कुमार,भोला सिन्हा, रंजन, जितेंद्र, विशाल, राहुल, विवेक, राकेश, प्रिंस, सचिन, शुभम, सचिन तिवारी, चंदन, संतू, तुसी आदि उपस्थित रहें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page