बिल्डर के विरोध के बाद भी पंचशील ग्रीन्स 1 में मंदिर के लिये भूमि पूजन 

1 Min Read
- विज्ञापन-

ग्रेटर नोएडा ,आज जहां एक तरफ समस्त भारतवर्ष श्रीराम विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा में हर्षोल्लास एवं समरसता से व्यस्त था वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी पंचशील ग्रीन्स 1 के निवासी बिल्डर के प्रत्येक दबाव से लड़ते हुए मंदिर निर्माण का प्रयास कर रहे थे।

- Advertisement -
Ad image

सोसायटी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अंततः लगभग 5000 निवासियों ने आज बिल्डर के द्वारा साम दाम दण्ड भेद इत्यादि समस्त दबावों के बावजूद सोसाइटी में मंदिर स्थापना के लिये भुमि पूजन कर दिया है।

सोसायटी में इस ऐतिहासिक कृत्य से संपूर्ण सोसाइटी राममय हो गई है। निवासियों ने कीर्तन भजन गायन, सुंदर काण्ड पाठ एवं मंत्रोच्चारण के साथ हवन करके भगवान का स्वागत किया एवं एक दिव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया। पूरी सोसायटी को दीपों, बिजली की झालरों और झंडों से सजा कर अयोध्या का प्रतिबिम्ब बना दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सभी निवासियों में खुशी की लहर है। मंदिर के लिये भूमि पूजन उनकी एकता और लंबे संघर्ष का परिणाम है। अब सोसायटी में जल्द ही एक भव्य मंदिर के निर्माण का इंतजार है। ज्ञात रहे कि पंचशील ग्रीन्स 1 के निवासी लंबे समय से सोसायटी में मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page