औरंगाबाद।बुधवार 7 अगस्त 2024 को विद्युत विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिसमें होटल में विद्युतीय मीटर के साथ छेड़छाड़ कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गई। शहर के रमेश चौक के समीप होटल गीतिका के मालिक लक्ष्मी
प्रसाद गुप्ता पर जुर्माना ₹ 5,37,199 एवं अमित गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट के मालिक अमित कुमार सिंह पर ₹ 5,39,032 जुर्माना लगाया गया है। उपरोक्त अभियान एसटीएफ के नेतृत्व में चलाया गया। सहायक विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है
कि बिजली बिल का भुगतान ससमय करें एवं बिजली का उपयोग मीटर से ही करें। अन्यथा किसी भी परिस्थिति में बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा।