बिजली विभाग की उदासीनता एवं अकर्मण्यता से परेशान उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम,की जमकर नारेबाजी

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। पिछले 15 दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे वार्ड 23 और 24 के बिजली उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया और उनके द्वारा रविवार की सुबह पुरानी जीटी रोड स्थित पाण्डेय पुस्तकालय के समीप सड़क जाम कर दिया गया। इस दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ न सिर्फ

- Advertisement -
Ad image

जमकर नारेबाजी की बल्कि उनके अकर्मण्यता एवं उदासीनता को आड़े हाथ लेते हुए कड़ी आलोचना की। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है। जिसके कारण लोग काफी परेशान है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पूर्व जो ट्रांसफार्मर लगाया गया था वह चार साल तक निर्बाध गति से चला और बिजली की समस्या

उत्पन्न नहीं हुई। लेकिन जबसे विभाग के द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया वह घटिया दर्जे का होने के कारण भारी आबादी वाले इस क्षेत्र में अपनिंसेवा देने में असमर्थ है।स्थानीय लोगो ने बताया कि बिजली के नहीं रहने से जल की समस्या गहरा गई है। इतना ही नहीं गर्मी में रातभर जागरण करना पड़ रहा है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आक्रोशितों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

- Advertisement -
KhabriChacha.in

ने डिजिटल दुनिया का सपना दिखाया मगर बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल भी चार्ज नहीं रह पा रहा है। वरीय अधिकारियों से शिकायत करने पर उनके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है बल्कि उल्टे धमकी भी दी जा रही है कि जो करना है कर ले कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। ऐसी स्थिति में समस्या का समाधान नहीं मिलने पर आज मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा।

सड़क जाम के क्रम में सड़क से गुजरने वाले यात्रियों के साथ झड़प भी हुई। इधर बिजली की समस्या को लेकर सड़क जाम की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और विभाग के अधिकारियों के साथ बात की। समस्या के निदान को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ एवं जेई ने आक्रोशितों से बात कर तीन घंटे के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात कह कर सड़क को जाम से मुक्त कराया।

Share this Article

You cannot copy content of this page