औरंगाबाद। पूर्व मध्य रेलवे जोन के सदस्य संजीव नारायण ने माननीय रेल मंत्री से पत्र के माध्यम से मांग किया है कि औरंगाबाद बिहटा रेलवे लाइन परियोजना को जल्द पूर्ण किया जाए। पत्र के माध्यम से संजीव नारायण ने कहा है कि यह परियोजना 2007 में प्रारंभ हुई थी ,आज 16 साल परियोजना की हो गई फिर भी पूर्ण नहीं हो सका है।इसका मुख्य वजह उपयुक्त राशि का आवंटन नहीं होना है ,इस परियोजना को पूर्ण होने में लगभग 5000 करोड रुपए की राशि की जरूरत है,जबकि अभी तक 100 करोड़ भी इस परियोजना के लिए आवंटन नहीं हुआ है,
जिससे परियोजना मात्र जीवित रह गई है। पत्र के माध्यम से संजीव नारायण ने कहा है कि माननीय रेल मंत्री जी इसके लिए पर्याप्त राशि आवंटन करते हुए एक वर्ष के अंदर इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की कृपा करें ताकि लाखों लोगों का भला हो सके। परियोजना पूर्ण होने से औरंगाबाद से पटना की दूरी मात्र 90 किलोमीटर रह जाएगी जो डेढ़ घंटे में पूर्ण हो सकती है इस परियोजना को पूर्ण होने से औरंगाबाद, जहानाबाद ,पलामू , पटना ,अरवल जिला के यात्री को विशेष लाभ होगा। संजीव नारायण, सदस्य जोनल रेलव बोर्ड।