जिला मुख्यालय औरंगाबाद में बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ द्वारा अपनी मांगों की पूर्ति करने के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप प्रदर्शन किया गया एवं अपने मांगों से संबंधित प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सुपूर्द किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने बताया कि वे लोग बर्षो से विद्यालय में
प्रहरी के काम करते आ रहे हैं लेकिन ना तूनसच में वेतन मिलती है नहीं कोई अन्य सुविधा उन्हें अभी तक मुहैया कराई गई है उनका न्यूनतम मजदूरी दर सेवा पुस्तिका संधारण एवं जो भी सरकार द्वारा सुविधा दी जाती है उसे दी जाए। अभी तक जो भी वेतन बकाया है उसको अविलंब भुगतान किया जाए। रात्रि प्रहरी का पद सृजित कर उसे योग्यता के आधार पर परिचारी या निम्नवर्गीय लिपिक में
समायोजन किया जाए। नियमावली में संशोधन करते हुए रात्रि प्रहरी को 60 वर्ष तक नियमित सेवा पुस्तिका का संधारण कराया जाए। आज के प्रदर्शन में जिला सचिव मुकेश कुमार,देवानंद कुमार, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार,अजहरुद्दीन सहित अन्य उपस्थित थे।