सदर अस्पताल को इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के अनुरूप किया जाएगा सुदृढ़
औरंगाबाद।राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत एवं जिले के समाहर्ता डॉ. श्रीकांत शास्त्री के मध्य हुई वार्ता के आलोक में अस्पताल के सुदृढ़ीकरण हेतु वरीय सलाहकार अजीत कुमार सिंह द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण
किया गया.निरीक्षण के क्रम में डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा नवनिर्मित भवन में लिफ्ट, एसी, उपकरणों एवं मानव संसाधन की कमी के संदर्भ में राज्य प्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट कराया गया. राज्य प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि कार्यपालक निदेशक सदर
अस्पताल को इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के अनुसार सुदृढ़ करने हेतु प्रतिबद्ध है.इस दौरान सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, अस्पताल प्रबंधक ब्रजकिशोर कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।