बिहार में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त-डा सुरेश पासवान

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार में चारों तरफ़ गुंडाराज क़ायम हो गया है,क़ानून व्यवस्था पुरी तरह से ध्वस्त है,एक तरह से पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है।

- Advertisement -
Ad image

और आज सुबह सुबह औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के जमुआ गाँव के रंजीत पासवान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।इस घटना की जितना भी निंदा की जाए वह कम है ।

रंजीत पासवान एक चिकित्सक के यहाँ औरंगाबाद में कंपाउंडर के रूप में काम करता था।सुबह घर से औरंगाबाद के लिए निकलता था अपराधियों ने लक्षित करके रंजीत पासवान की हत्या कर दिया।लगातार हत्याओं का दौर जारी है एक सप्ताह के अंदर तीन तीन हत्या से लोगों में डर के साथ साथ ज़बरदस्त ग़ुस्सा भी है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मैं पुलिस प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का मांग करता हूँ ।साथ ही रंजित पासवान के आश्रितों को पचास लाख रुपये मुआवज़ा देने की माँग करता हूँ ।

Share this Article

You cannot copy content of this page