औरंगाबाद।भाजपा जिला प्रवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने शहीद युवा दरोगा प्रभात रंजन को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि बालू माफियाओं ने जमुई में ट्रैक्टर से रौंद दिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बालू पर से सरकारी शुल्क खत्म कीजिए ताकि माफियागिरी द्वारा नित्य हो रही हत्याएं बंद हो।हालाकि मेरा मानना है कि बालू माफियाओं को बिहार के सभी राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है और सभी दलों में ये माफिया माननीय बने बैठे हैं।कभी चंबल घाटी नित्य गोलियों धमाके से दहला करती थी आज बिहार की हर छोटी बड़ी नदियां चंबल घाटी बन चुकी है।
श्री तिवारी ने कहा कि बालू माफिया सरदार नही है बल्कि राजनीतिक दल इसके सरदार हैं।इससे बिहार के खजाने को जो मिल रहा है उससे कई हजार गुणा ज्यादा माफियाओं को और राजनीतिक दलों को मिल रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि क्या कारण है कि हर रोज नदी के दियारे में हजारों राउंड गोलियां चल रही हैं पुलिस के अधिकारी और जवान शहीद हो रहे हैं फिर भी यह मौत का खेल चल रहा है बिहार और जनता के भलाई करने की दुहाई देने वाले राजनीतिक दल गंगा में खड़ा होकर बताएं कि उनके दल में बालू माफिया नही है।
नीतीश कुमार जी आप बहुत समाज सुधार कर रहे हैं तो यह पुण्य काम कीजिए बिहार जो आपके ही शासन में दूसरा चंबल का बीहड़ बन गया है उसे रोकिए।इन हत्याओं को रोकिए बालू प्रकृति की दी हुई चीज है उस पर से टैक्स हटाकर जनता को राहत और बिहार को माफियाओं से मुक्ति दिलाइए।इन हत्याओं का पाप बिहार के सभी दलों पर बहुत भारी पड़ेगा इनके परिवारों की हाय।श्री तिवारी कहा कि प्रतिदिन दाउदनगर से ठाकुर बिगहा तक भीषण जाम लगता है।
आज रात्रि मैं 7,35 में दाउदनगर से चला मात्र 11 किलोमीटर की दूरी करने में 3 घन्टे से भी अधिक समय लगा जाम में दर्जनों की संख्या में दोनों तरफ से एम्बुलेंस अपना सायरन बजाते रहे श्री तिवारी ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है ट्रक को सोन नद में पार्किंग का ब्यवस्था करने की मांग की है ताकि इमरजेंसी में मरीज की जान बच सके श्री तिवारी कहा कि स्वमं डी एस पी कुमार ऋषि राज एस डी ओ मनोज कुमार थाना अध्यक्ष जाम हटाने का प्रयास कर थे लेकिन माफिया के दबदबा के सामने पुलिस मूकदर्शक बना हुआ श्री तिवारी जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है जाम हटाने का ब्यस्था करें नही तो बाध्य होकर भाजपा धरना प्रदर्शन करेंगे