बिहार के पूर्व चयनकर्ता एवं औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सहित पूर्व कमिटी के सभी सदस्यों ने दीपा के अंडर 19 टीम में चयन पर दी बधाई

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।कामा बिगहा के सत्येंद्र यादव की 14 वर्षीय पुत्री दीपा का बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 19 टीम में चयन होने के बाद उसे बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व चयनकर्ता एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार (रवि सिंह) ने दीपा को उसके चयन पर बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

- Advertisement -
Ad image

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि औरंगाबाद में अब बच्चियों की भी प्रतिभा निखर कर सामने आने लगी है और वे बिहार के क्रिकेट जगत में जिले का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दीपा से पूर्व न्यू एरिया के जितेंद्र कुमार सिंह की पुत्री सिमरन का भी चयन वर्ष 2022 – 23 के अंडर 19 टीम में हुआ था और उसने अपनी खेल प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षित किया था।

श्री रवि ने बताया कि औरंगाबाद में महिला क्रिकेट टीम की संभावना बढ़ गई है और वह दिन दूर नही जब यहां एक बेहतर महिला टीम बनेगी जो अपने खेल से बिहार को दिशा दिखाने का काम करेगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

दीपा को बधाई और शुभकामना देने वालों में जिला क्रिकेट संघ औरंगाबाद के पूर्व उपाध्यक्ष धनंजय सिंह,पूर्व सचिव अंजनी कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी लव कुमार, राजन कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, संदीप कुमार, मोहम्मद जावेद, खेल प्रेमी विश्वनाथ सिंह, विवेक कुमार अनिल कुमार आदि शामिल हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page