अपनी माटी का कर्ज पूरा करने आया हूँ : डॉ. राजेश कुमार सिंह
औरंगाबाद। बुधवार को सीतयोग कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के परिसर में बिहार सरकार में रहे पूर्व डीआईजी विनय कुमार सिंह का आगमन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा साल ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सीतयोग कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बिहार सरकार में रहे पूर्व डीआईजी विनय कुमार सिंह का आगमन हुआ उनके आगमन के उपरांत संस्थान में छात्रों और अध्यापको ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पूर्व आईपीएस अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार आजादी की बाद भी पिछड़ेपन से बहार नहीं आ पा रहा है। इसका मुख्य कारण है अशिक्षा और बेरोजगारी।
आजादी के बाद सभी राज्य तेजी से आगे बढ़े और उद्योग को विकसित किया लेकिन बिहार आज भी वही पर कड़ा है। आज भी बिहार में सिर्फ जातिवाद पर आये दिन लड़ाई लड़ रहा है, जिसका फायदा राजनितिक पार्टियां उठ रही हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्या हमारे युवा आज भी दूसरे राज्यों में नौकरी की तलाश में जाएंगे। अब वक्त आ गया है कि यहाँ भी बड़ी कंपनियां आये और यहाँ रोजगार के अवसर बढ़े ।
संस्थान के सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले में उन्होंने इतना बड़ा संस्थान खोल कर सैकड़ो लोगों को नौकरियां दी हैं ये बड़ा ही सरहनीय कार्य है।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के सचिव डॉ. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के विकास में हर संभव प्रयास करूंगा। मेरा यही प्रयास है कि आज इस संस्थान में सैकड़ो लोग काम कर रहे हैं जो आगामी भविष्य में हजारों की संख्या में काम करें। जिससे यहाँ के युवाओ को और रोजगार मिल सके। जिससे इस माटी का कर्ज चूका सकू।
इस दौरान डायरेक्टर डॉ एसके झा, एकडममिक डीन सूरज ,कोर्डिनेटर वैभव कुमार सिंह, विभागध्यक्ष शम्भू कुमार, अश्विनी कुमार मिश्रा एसके ओझा, कुंदन कुमार सिंह, चंचल सिंह कॉलेज प्रधायापक तरुण कुमार, रविरंजन कुमार, प्रभात कुमार, विकास कुमार, सनोज कुमार, विशाल कुमार, संदीप कुमार चौबे, प्रियंका,
चन्दन कुमार घोष, अनुज कुमार, विक्रम कुमार, अमृत कुमार, ऋतू रंजन, धीरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार, जहाँगीनर आलम, आदर्श आनन्द, रंजू कुमारी, नेहा कुमारी,अभिषेक कुमार, मोइज राजा, विकास कुमार, प्रियंका सिंह, अंशु उपाध्याय अजित कुमार ऐडमिन हेड सतीश कुमार सहित कॉलेज के सभी टीचिंग एव नन टीचिंग स्टाप मौजूद रहें।