बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में शहर के सचदेवा कॉमर्स क्लासेज के 4 परीक्षार्थियों ने किया जिला टॉप

1 Min Read
- विज्ञापन-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12 बोर्ड की परीक्षा के साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स का परिणाम शनिवार के अपराह्न प्रकाशित किया गया। इस परीक्षा में औरंगाबाद शहर में कॉमर्स की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था सचदेवा कॉमर्स क्लासेज के चार परीक्षार्थियों ने अपने प्रतिभा एवं योग्यता का परचम लहराते हुए जिला टॉप में अपना स्थान बनाया है।

- Advertisement -
Ad image

इन परीक्षार्थियों में कोचिंग की शहनाज परवीन 460 अंक लाकर पहला, ट्विंकल पांडेय एवं उज्ज्वल कुमार सिंह ने 459 अंक लाकर दूसरा तथा अनिशा कुमारी ने 458 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सभी सफल परीक्षार्थियों ने बताया कि उनका नाम टॉपर्स की सूची में था और उसके लिए पटना भी बोर्ड के द्वारा बुलाया गया था। परंतु टॉप टेन में नहीं आने का मलाल है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही संबंध में कोचिंग संस्थान के एमडी धीरज सिंह सचदेवा ने बताया कि सभी बच्चों ने काफी मेहनत किया था। लेकिन कहीं कोई कमी रह गई जिसके कारण यह टॉप 10 में नहीं आ सके। इस कमी को आगे की परीक्षा में दूर किया जाएगा। ताकि औरंगाबाद ने बिहार में टॉपर्स देने का जो स्थान बन चुका था वह बरकरार रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page