औरंगाबाद।कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग औरंगाबाद के संयुक्त तत्वधान में बिहार दिवस समारोह 2025 के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण, निबंध, पेंटिंग, गणित ओलंपियाड,एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में किया गया।राज्य परियोजना निदेशक एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निदेशानुसार अनुग्रह नारायण नगर भवन औरंगाबाद में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
यह प्रतियोगिता तीन समूह में विभक्त थी । जूनियर समूह में वर्ग प्रथम से पंचम, मध्य समूह में वर्ग 6 से 8 तथा सीनियर समूह में वर्ग 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्रा को वर्गीकृत किया गया था। जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु विभिन्न समितियां गठित की गई थी। निर्णायक मंडल एवं संबंधित समिति के अनुमोदन के आलोक में जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के सीनियर समूह में लॉर्ड बुद्धा
पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के कुणाल राज को प्रथम, उच्च विद्यालय डुमरी के मोना गुप्ता तथा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के अंशु कुमारी को द्वितीय तथा डी ए भी पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के साक्षी कुमारी तथा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के सोनाली कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय घोषित किया गया।इसी प्रकार जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के जूनियर समूह में विवेकानंद स्कूल आफ एजुकेशन दाउदनगर के रिद्धि किशोर सिंह को प्रथम, माउंट कार्मल स्कूल औरंगाबाद के परिधि गुप्ता को द्वितीय तथा लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल
औरंगाबाद के शिवम कुमार सिंह को तृतीय घोषित किया गया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के सीनियर समूह में विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के सुरुचि कुमारी को प्रथम , अनुग्रह इंटर विद्यालय औरंगाबाद के आकाश कुमार को द्वितीय तथा अनुग्रह कन्या इंटर विद्यालय औरंगाबाद की बुशरा अफरोज को तृतीय घोषित किया गया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के जूनियर समूह में विवेकानंद विजन आइडियल
पब्लिक स्कूल के अनु कुमारी को प्रथम मध्य विद्यालय बारह बीघा के समीर खान को द्वितीय तथा केंद्रीय विद्यालय औरंगाबाद के अनुष्का सिंह को तृतीय घोषित किया गया। जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के सीनियर समूह में जेम्स इंग्लिश पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के शताक्षी गुप्ता को प्रथम, विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के अरीशा तारिक को द्वितीय तथा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल औरंगाबाद के रागिनी कुमारी को तृतीय
घोषित किया गया।जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के जूनियर समूह में संत इग्नियस स्कूल औरंगाबाद के सांची राज को प्रथम, ग्लोबल स्कूल अर्का कॉलोनी अंबा के रूपांजलि राज को द्वितीय तथा परसा मदनपुर के उम्मी हबीब को तृतीय घोषित किया गया। राज्य परियोजना निदेशक बिहार सरकार पटना के द्वारा प्राप्त निर्देश या आलोक में जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में पार्थ राही,रोशनी कुमारी ऋषि कुमार सूरज कुमार
कृष कुमार अंकुश कुमार श्रुति कुमारी प्रियंका कुमारी अंशु कुमारी ज्योति कुमारी सृष्टि कुमारी को चयनित किया गया। इसी प्रकार जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रिशु कुमारी ऋषि कुमार गौतम कुमार प्रीतम कुमार आयुष कुमार अभिषेक कुमार खुशी कुमारी छोटू कुमार नमन विद्या में चयनित किया गया।बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के समूहवार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेता को 22 मार्च को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता रत्ना
प्रियदर्शी, श्वेता प्रियदर्शी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दया शंकर सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा दीपक कुमार जिला कल संस्कृत पदाधिकारी कुमार पप्पू राज जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान भोला कुमार कर्ण एपीओ सुरेंद्र प्रसाद, डॉ हेरंब कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.