जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को बिहार दिवस के पूर्व संध्या पर बिहार विभूति अनुग्रह बाबू की तस्वीर भेंट किया गया। बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में डेहरी नेहरू कॉलेज प्राचार्य रहे प्रो डॉ विजय कुमार सिंह एवं अनुग्रह बाबू के पौत्र चुलबुल सिंह ने बिहार प्रांत के बड़े नायक रहे पहले उप मुख्यमंत्री बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की
तस्वीर भेंट कर बिहार को सबल बनाने में अनुग्रह बाबू की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किए। प्राचार्य विजय सिंह ने अनुग्रह बाबू के नाम पर जिले के अग्रणी अनुग्रह मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भाग्यशाली बताया और कहा कि उनके जीवन चरित्र को आत्मसात करें।चुलबुल सिंह ने कहा अनुग्रह स्कूल 1936 में दादाजी की
सक्रिय भूमिका एवं उनके शिक्षा के प्रति अनुराग के कारण स्थापित हुआ था और यह संयोग ही है कि उसी वर्ष बिहार ओडिशा से अलग हो कर एक प्रांत बना था। इसमें अनुग्रह बाबू की अत्यधिक भूमिका थी। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बिहार दिवस की सभी आगंतुकों एवं बच्चों को शुभकामनाएं दिए एवं बच्चों से अपील किए कि बिहार और भी सशक्त एवं सबल बनाए।