बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन से संबंधित संस्था द्वारा नही लगाए जायेंगे रक्तदान शिविर,औरंगाबाद में भी होगा इसका असर

2 Min Read
- विज्ञापन-

देश के चर्चित रक्तवीर एवं बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संरक्षक औरंगाबाद निवासी डॉक्टर बामेंद्र कुमार सिंह ने रविवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि बिहार ब्लड डोनर्स एसोसिएशन से संबंधित संस्थाएं बिहार के किसी भी जिले में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नही करेगी।

- Advertisement -
Ad image

जिसमे औरंगाबाद की भी दो संस्थाएं शामिल है। इस आशय को लेकर पटना में राज्य की 47 संस्थाओं ने ब्लड डोनरों के हित में 17 सूत्री मांग रखी और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भेके जाने है। श्री सिंह ने बताया कि बैठक में ब्लड डोनरों की संख्या में बढ़ोतरी हो इसको लेकर कई निर्णय लिए गए और अपनी मांगों से संबंधित सूची में विस्तृत रूप से उसका उल्लेख किया गया है।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को भेजे जाने वाले ज्ञापन में बिहार राज्य नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्गत डिजिटल डोनर कार्ड राज्य में अवस्थित एवं संचालित सभी सरकारी तथा निजी रक्त केदो में मान्य हो तथा कार्ड की मान्यता नहीं देने वाले दोषी रक्त केंद्रों का लाइसेंस रद्द हो, राज्य के सभी सरकारी एवं निजी रक्तकेंद्रों के प्रोसेसिंग चार्ज में एकरूपता कायम हो और यह जनहित में कड़ाई से लागू हो, राज्य के वैसे स्वैच्छिक रक्तदानी जो सेवा भाव से

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नियमित रक्तदान करते हैं उनकी सुरक्षा हेतु उन्हें बीमित करने की व्यवस्था सुनिश्चित हो, 25 एवं 25 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदानियों की तस्वीर मोटिवेशन हेतु संबंधित रक्तकेंद्रों में स्थापित हो, रक्तदान करने जाते रक्तदान कर वापस आते या रक्तदान के समय सुरक्षित रक्तदानी के साथ किसी भी प्रकार की

घटना घटित होने पर सरकार द्वारा उक्त रक्तदानी अथवा उसके परिजनों के जीवन यापन हेतु उचित मुआवजा प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा ब्लड बैग की कालाबाजारी पर रोक लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो आदि मांग प्रमुख रूप से शामिल है।

Share this Article

You cannot copy content of this page