औरंगाबाद।लोकसभा चुनाव एवं रंगों का त्योहार होली के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में शराब तस्करों के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस के द्वारा विशेष सख्ती बरती जा रही है।व्यापक रूप से वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
शराब तस्करों के द्वारा अपने क्षेत्र में शराब ले जाने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन पुलिस के द्वारा शराब तस्करों के हर चाल को नाकाम किया जा रहा है।
शनिवार को जिलें के नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घिरीसिंडी पुल के पास 01 पिकअप जिस पर भूसा से छुपा कर रखा हुआ कुल -164.16 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। नवीनगर थाना कांड संख्या-77/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा सिमरा थाना द्वारा विशेष छापामारी के तहत गड़वा सिमरा के पास से 01 मोटरसाइकिल पर लदे बोरी में बंद कुल-23.400 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। संदर्भ मे कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। झारखंड से सटे बॉर्डर इलाकों में वाहनों की सघन जांच तेज कर दी गई है।