भगवान शिव का ध्वज लेकर सभी शिवालय समितियाँ होंगे शामिल  बुढ़वा महादेव बारात में

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।देव प्रखंड के सभी शिवालय समिति बुढ़वा महादेव बारात में शामिल करने के लिए संपर्क अभियान हुआ तेज़ l भगवान शिव की महिमा मण्डल करते हुए देव संस्कृति के सदस्यों नें कहा की भगवान शिव के अनुयायी आदिम काल से देवता और असुर दोनों रहें हैँ l इसलिए ऐसे भगवान की देव में शिव बारात निकालना हमारे

- Advertisement -
Ad image

लिए गर्व का विषय होगा l बारात क़ो भव्य रूप देनें के लिए सभी समाजसेवीयों से आग्रह किया गया की भगवान शिव का ध्वज लेकर झांकी में शामिल हों l गंभीरता पूर्वक झांकी का रूट चार्ट पर भी चर्चा की गयी जो अगले बैठक तक फाइनल कर लिया जायेगा l समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता जी नें सुझाव दिया की बुढ़वा महादेव मंदिर में एक अखंड कीर्तन भी हो जाता तो बेहतर है l

भंडारा क़ो सफल बनाने के लिए सब्जी मंडियों के सदस्यों नें भी अपनें मदद करने का आश्वासन दियें l त्रेतायुगीन सूर्य कुंड पर शिव विवाह का आयोजन क़ो ग्रामीणों नें खूब सराहना कियें l पंडित पुरुषोत्तम पाठक जी नें बतलाया की देवों के देव महादेव तो स्वयं महाकाल है, जिनमें भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों ही समाहित हैं, वे त्रिकालदर्शी हैं. ऐसे में आप महाशिवरात्रि की पूजा ब्रह्म मुहूर्त से ही कर सकते हैं और यह पूरे दिन होगा. शिव पूजा के लिए मुहूर्त

- Advertisement -
KhabriChacha.in

देखने की जरूरत नहीं पड़ती है.आज की बैठक में देव के गैस एजेंसी के संतोष गुप्ता, स्थानीय सुरेंद्र गुप्ता, सुरेश प्रसाद नें 2100 का सहयोग राशि प्रदान कियें l देव संस्कृति परिषद के शिक्षक रामधारी सिंह,भूपेश यादव, गीता देवी,राजदेव भगत, पुरुषोत्तम पाठक,धर्मदेव यादव,रामजी गहलोत,राकेश सिंह, निखिल कुमार,दीपक गुप्ता, उपेंद्र यादव, राहुल कुमार श्यामसुंदर, सुरेंद्र राम उपस्थित थे l

Share this Article

You cannot copy content of this page