भारतमाला परियोजना के अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने को लेकर 11 दिसंबर पंचायत सरकार भवन पचमो में विशेष शिविर का किया जाएगा आयोजन 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी-कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण हेतु परियोजना अन्तर्गत पैकेज-06 में देव अंचल अंतर्गत पचमो एवं बरण्डा रामपुर के रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लानेहेतु दिनांक- 11 दिसंबर 2024 को 10.30 बजे पूर्वा० में पंचायत सरकार भवन पचमो में कैंप के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

उक्त कैम्प मे संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अचल निरीक्षक / राजश्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेगे तथा कैम्प में ही सबंधित रैगतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही संबंधित मौजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page