औरंगाबाद।भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत वाराणसी कोलकाता खण्ड के 4/6 लेन पथ निर्माण परियोजना अन्तर्गत नवीनगर अंचल के अधिग्रहित मौजों में रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के निमित एल०पी०सी बनाने, खाता / खेसरा अपडेट करने, नोटिस में अंकित गलत खाता/खेसरा का सुधार करने के निमित दिनांक 01.08.2024 को नवीनगर अंचल कार्यालय कैम्पस में विशेष शिविर लगाने का निदेश जिला पदाधिकारी,
औरंगाबाद द्वारा दिया गया है। उक्त निदेश के आलोक में दिनांक 01.08.2024 को नवीनगर अंचल कार्यालय कैम्पस में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।उक्त कैम्प में भारतमाला परियोजना में अधिग्रहित मौजा से संबंधित राजस्व कर्मचारी / अंचल निरीक्षक जमाबंदी पंजी एवं अन्य दस्तावेज के साथ उपस्थित रहेंगे, एवं रैयतों को एल०पी०सी निर्गत करने, लगान रसीद निर्गत करने एवं मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन प्राप्त करने की कार्रवाई करेंगे।
परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, औरंगाबाद, अपने स्तर से परियोजना के कर्मियों की प्रतिनियुक्त करेंगे। अंचल अधिकारी, नवीनगर को निदेश दिया जाता है कि सम्बंधित मौजों के हितबद्ध रैयतों को आवश्यक दस्तावेज के साथ कैम्प में उपस्थित होने की सूचना देने हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराऐंगे तथा हितबद्ध रैयतों से केवाला/खतियान, लगान रसीद, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति, एल०पी०सी० एवं अन्य वैध दस्तावेज प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।