रफीगंज से संदीप की रिपोर्ट
रफीगंज(औरंगाबाद)।पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर कमांडेंट जेतिन बी राज के निर्देश पर रफीगंज आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी वी के सिंह के नेतृत्व में नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा को ध्यान में रख कर विशेष कुशल अधिकारी और जवानों की टीम का गठन कर ब्यापक ट्रैन और स्टेशन पर चेकिंग किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को झारखंड एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12818 टाउन ट्रैन से गुरारू स्टेशन पर उतर जाने के क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछा गया तो नालंदा जिला के बिहार शरीफ थाना अंतर्गत नई सराय गांव निवासी जितेंद्र कुमार बताया , वही विधिवत उसके पास में काले बैग की तलाशी ली गई तो 103 फ्रूटी ऑफिसर चॉइस, 04 ब्लैक डॉग व्हिस्की ,04 वोडका बरामद किया गया। जो इंडियन मेड विदेशी शराब है।
इसकी कीमत लगभग पंद्रह हजार रुपया है। इस छापामारी टीम में सहायक उपनिरिक्षक सनाउल्लाह खान, प्रधान आरक्षी अमित कुमार सिंह,शैलेश शर्मा के साथ अन्य जवान शामिल थे।त्योहार के दौरान आर पी एफ द्वारा लगातार गस्त एवम चेकिंग ब्यापक रूप से किया जाता रहेगा।