भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने किया जनसंपर्क

4 Min Read
- विज्ञापन-

आज बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में औरंगाबाद लोक सभा अंतगर्त इमामगंज विधानसभा के बाके बाजार,हसनपुर, विसनपुर, मैगरा, बिकुआ, बरवाडीह, कोलसइता, इमामगंज, रानीगंज सहित विभिन्न गाँव में भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए किया जनसंपर्क अभियान। डॉ कुमार ने जनता के बीच मोदी जी की गतिविधियों और योजनाओं का विस्तार से साझा करते हुए चर्चा किए।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने जनता से सीधे संपर्क में आकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें समाधान करने की गारंटी दी। इसके साथ ही, उन्होंने वोट की मांग की और लोगों से मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रत्याशी सुशील सिंह के लिए समर्थन मांगा। डॉ कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताए कि मोदी जी ने विगत 10 वर्षों में जितने काम किए, जितनी योजनाएं लागू किए हैं, विगत 60 वर्षों में नहीं हुआ।

क्यों नहीं हुआ, क्योंकि लोग एक योजना बनाकर उसको लूटने में लगे रहते थे। देश में कांग्रेस और बिहार में लालू की सरकार ने केवल घोटाला कर लूटने का काम किया है अभी जोर-जोर से बोल रहे हैं की अगर उनकी सरकार बनी तो भाजपा के लोग जेल जाएंगे उनको यह देखना चाहिए की नौकरी के बदले जमीन का सौदा करने वाले, जिनकी विरासत ही घोटाले से शुरू होकर घोटाले पर खत्म होती है,

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वह देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले मोदी सरकार पर उंगली उठा रहे हैं। जो लोग वंचितों गरीबों और दलितों का शोषण करते रहे, इस्तेमाल करते रहे, कभी उनको आगे बढ़ाने का कोशिश नहीं किया क्योंकि आगे बढ़ जाएगा तो समझदार हो जाएगा और उनके इशारों पर नहीं चलेगा। लेकिन मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास से सभी का उत्थान हो रहा है। गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला जा रहा है।

वंचितों और दलितों को विशेष योजनाएं बनाकर सहायता प्रदान की जा रही है जिनमे जल जीवन मिशन के तहत 3,92,484 (2019- 2023) जन औषधि केंद्र 9 (2014-2023) स्वछ भारत मिशन 2,96,856 (2014- 2023) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 63,067 (2016, 2023) प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 100℅ (2019) प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना 1799 (2023) प्रधानमंत्री आवास योजना 1,61,012 (2014-2023) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 1874 (2014-2023) आयुष्मान भारत योजना 1,98,831(2023) प्रधानमंत्री संवनिधी योजना 6,371(2023) मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड 5,268(2024) प्रधानमंत्री मंत्री कौशल विकास योजना 18,441(2023) प्रधानमंत्री जन-धन योजना 100℅ (2024) दिनदयाल अंतोदय योजना 3,49,023(2024) नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम 5,40,859 (2020-2024) उज्ज्वला योजना 5,93,814 led’s distributed (2024) national apprenticeship promotion scheme 10,619 (2024) shram yogi maandhan 6,949(2019-2024) eshram 7,91,233(2022)आयुष्मान योजना उज्ज्वला योजना अंत्योदय योजना किसान क्रेडिट कार्ड वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन जैसी योजनाएं चल रही है और आगे भी चलाई जाती रहेगी।

डॉ कुमार का जनसंपर्क अभियान इमामगंज से शुरू होकर डुमरिया आमस औरंगाबाद देव होते हुए वापस गया समाप्त हुआ। आज के अभियान में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए जिसमें लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर, इमामगंज विधानसभा प्रतिनिधि विरेंद्र दांगी, चंद्रवंशी महासभा शेर घाटी अनुमंडल के अध्यक्ष नरेश चंद्रवंशी, युवा नेता अक्षय चंद्रवंशी, संजीव पाठक, बिरबल राय, नरेंद्र प्रसाद दांगी, प्रमोद चंद्रवंशी, अखौरी पिंकू लाल, ओमप्रकाश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page