औरंगाबाद।ओबरा प्रखंड अंतर्गत ओबरा मंडल के ओबरा गांव में मठ पर बुथ संख्या 321 में भाजपा द्वारा गांव चले अभियान के तहत केंद्र कि मोदी सरकार की दर्जनों योजनाओं की जानकारी देते हुए लड़कों के साथ जनसंपर्क स्थापित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्ध अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह सासाराम लोकसभा प्रभारी श्री संजय मेहता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और खास करके गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को गरीबी रेखा से निकलने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के उपरांत राम आजाद मोहल्ला में चाय पर चर्चा करते हुए जिविका समूह की माता बहनों के साथ बैठकर जिविका दीदी के लिए बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा जो ऐतिहासिक बजट आया है उसे संदर्भ में जीविका बहनों को विस्तार पूर्वक बताया गया श्री मेहता ने जीविका दीदीओ को संबोधित करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में जिविका दीदीओ का बजट अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी सिद्ध होगा।
इस कार्यक्रम में ओबरा मंडल के अध्यक्ष मनोज पप्पू अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र शर्मा, युगल किशोर पांडे,अजय नाग,संजय मालाकार, शिवनारायण प्रसाद, मोतीलाल, बनेश्वर प्रसाद गुप्ता,जितेंद्र कुशवाहा, रामाधार मेहता, अनिल प्रसाद साहू, अमित प्रसाद साहू, सुनील कुमार स्वर्णकार,अशोक शर्मा, सुबोध मिस्त्री, एवं दर्जनों स्थानीय जिविका समुह महिलाएं एवं लाभूक उपस्थित रहे।