औरगाबाद। के बारुण थाना क्षेत्र के सिरीस गांव के समीप सोमवार के अपराहन एक अधेड़ की बाइक में पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अधेड़ को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
अधेड़ की पहचान बारुण केशोपुर निवासी 50 वर्षीय संजय कुमार के रूप में की गई है और वे जाखिम स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर है। बताया जाता है कि संजय अपनी बेटी को इंटर का परीक्षा दिलाने औरंगाबाद आए थे और परीक्षा दिलाकर वापस अपने गांव जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
इस हादसे में उनकी बेटी को चोट तक नहीं आई और वह बाल बाल बच गई। बताया जाता है कि टक्कर मरने के बाद कार चालक कार लेकर तेजी से फरार हो गया। घटना के बाद अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष एवं दो सरकारी कर्मियों ने अविलंब उन्हे अस्पताल लाया और हायर सेंटर भेजने में मदद की।