बेहतर मतदान के लिए विशेष पहल चलाएं जा रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान

2 Min Read
- विज्ञापन-

डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को शपथ के माध्यम किया जा रहा है जागरूक 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के डाउदनगर प्रखण्ड में मतदाता जागरूकता हेतु अलग-अलग गतिविधियों का पंचयात में संचालन किया गया। मंगलवार को डाउदनगर प्रखंड द्वारा कर्मा ,चौरी गोरडीहा पंचयात में मतदाता जागरूकता हेतु जीविका दीदियों द्वारा डोर टू डोर अभियान चला कर मतदाताओं को शपथ के माध्यम से जागरूक किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस कार्यक्रम में कुमारी कविता ,शमा प्रवीण सीसी, नेहा कुमारी CC CM/BK एवम् जीविका दीदी शामिल हुई।औरंगाबाद जिले के सबसे कम वोटिंग प्रतिशत ( 1.05%) वाला बूथ नेउड़ा सूरजमल, कुटुंबा में मंगलवार को जीविका समूह द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण किया गया उसके बाद रैली निकाला गया ।इस शपथ और रैली मे मां देवी समूह , राधा समूह, बेली समूह, चांद समूह की दीदी एवम जीविका के रणंजय राय, मोo अनवर हुसैन, मृत्युंजय कुमार, जीविका मित्र शिवानी देवी सुषमा देवी बुक्कीपर नवनीत कुमार ने भाग लिया।

सभी दीदी एवम भैया ने वादा किया है की इस बार सभी बढ़ चढ़ कर अपना मत देगें।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा में सभी स्टाफ नर्स एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर तथा आशाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता वृहत रैली का आयोजन किया गया।

रैली का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम सिंह ,विकास शंकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रकाश कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक तथा किरण कुमारी प्रखंड मूल्यांकन अनुश्रवण पदाधिकारी के द्वारा ओबरा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया,।

Low VTR बूथ अरई birai और kanap में एएनएम और फैसिलिटेटर पूरे पंचायत की आशा के साथ घर घर जाकर मतदाता को जागरूक किए तथा पहले मतदान फिर जलपान का नारा याद दिलाया।

Share this Article

You cannot copy content of this page