अनिल कुमार
औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा-2024 में औरंगाबाद के ग्राम रजवारी की बेटी ब्यूटी रॉय ने भी बाजी मारी है। उसने 456 अंक प्राप्त कर अपने माता मंजू देवी एवं पिता कौशलेंद्र यादव के साथ-साथ ज़िले का नाम रोशन किया गया। ब्यूटी की सफलता पर उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लग गई।
इस अवसर पर लोगों ने फूल-माला पहनाकर व मिठाईयां ब्यूटी को बधाई दी। उसके पिता पेशे से पत्रकार हैं और मां गृहणी हैं। पिता कौशलेंद्र यादव ने बताया कि यह ब्यूटी की लगातार कड़ी मेहनत का परिणाम है। उसने अपने माता-पिता सहित जिले का नाम रोशन किया है। वह छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं।
उसने कादरी हाई स्कूल दाउदनगर से मैट्रिक की पढ़ाई की है। ब्यूटी ने बताया कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मुझे इतने अंक प्राप्त हुऐ हैं। उन्होंने कहा कि ये अंक पाकर काफी खुशी हो रही है। मेरी सफलता में माता-पिता के साथ ही स्कूल और कोचिंग के शिक्षकों का योगदान रहा।
बधाई देने वालों में छात्र नेता रंजन कुमार, ग्रामीण रामानंद यादव, समाजसेवी मोना कुमार यादव, कांग्रेस नेता डॉ तुलसी यादव, सिद्धि यादव, बीएससी नर्सिंग के छात्र खुशबू कुमारी, जीएन एम के छात्र काजल कुमारी, आईएसी के छात्र सपना कुमारी, राकेश कुमार सिंह, छात्र कुंदन कुमार शामिल है।