औरंगाबाद।औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से लगातार दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके निवर्तमान संसद सुशील कुमार सिंह को पार्टी ने तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी के द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद श्री सिंह ने बतौर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में समाहरणालय पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा।
नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सर्वप्रथम लोकसभा से एक बार फिर टिकट मिलने पर श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ तीसरी बार मौका दिया उस विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है गरीबों एवं वंचितों का उत्थान और राष्ट्र का विकास बस उसी को प्राथमिकता देते हुए जीत के बाद एक बार पुनः जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करूंगा। जीत के बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जैसा भी निर्णय लेगा वह मेरे लिए शिरोधार्य होगा।
गौरतलब है कि निवर्तमान सांसद से सुशील कुमार सिंह औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वे वर्ष 2014 से लगातार बीजेपी सांसद है और इसके पूर्व वे जदयू से भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।