बच्चों को योग के महत्व से कराया गया अवगत शिविर के तीसरे दिन  योग सह स्वच्छता अभियान

1 Min Read
- विज्ञापन-

सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित एन एस एस यूनिट का तीसरा दिन भी रचनात्मकता का पुट लिए रहा। कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका कुमारी के नेतृत्व में एन एस एस टीम पुनः पव ई गांव पहुंची एवं सर्वप्रथम गाँव स्थित मध्य विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया।

- Advertisement -
Ad image

समन्वयक डाॅ संजीव रंजन ने बच्चों को योग के महत्व से अवगत कराया। डाॅ निहारिका ने भी बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने योग द्वारा तनमन को दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

बच्चों ने भी बेहद दिलचस्पी दिखाई। मुख्य ट्रेनर के तौर पर आस्था और फैसल थे जबकि प्रिंस, सचिन, शुभम, नितेश, आरिफ, शुभम, ओमप्रकाश, समीर, चित्तरंजन, नीतिश, लव, आयुष, आशुतोष, सनोज, प्रकाश, पवन रीतिक, स्वाति और रीतिकाआदि स्वयंसेवकों ने स्कूली बच्चों के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसमें विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या समेत शिक्षकों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया। तत्पश्चात एन एस टीम ने गाँव स्थित पहाड़ के करीब स्वच्छता अभियान भी चलाया। सारे स्वयंसेवकों ने अदम्य ऊर्जा के साथ इसमें भी हाथ बटाया। तीसरे दिन के कार्यक्रम के सफल संचालन के बाद टीम अगले दिन की तैयारी का संकल्प लेकर वापस लौट गई

Share this Article

You cannot copy content of this page