अदरी बचाओ आंदोलन सेनानियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित संयोजक अनिल सिंह नें कहा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक अदरी नदी प्रदूषण मुक्त ना हो जाए

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।अदरी बचाओ आंदोलन सेनानियों की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर की कुंडा हाउस में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी तुलसी सिंह ने की। बैठक का संबोधन करते हुए आंदोलन के संयोजक अनिल सिंह ने बताया कि हम सभी रिवर फ्रंट का स्वागत करते हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण शहर वासियों के लिए शुद्ध पेयजल

- Advertisement -
Ad image

की आपूर्ति हो और नदी अविरल रूप से प्रवाहित हो। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक अदरी नदी प्रदूषण मुक्त ना हो जाए । माननीय मुख्यमंत्री जी ने रिवर फ्रंट जो घोषणा की है वह स्वागत योग कम है पर शहर वासियों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर सरकार को पहल करने की जरूरत है। नीति आयोग के अधिकारी

अजीत सिंह ने कहा कि अदरी नदी पानी की धारा तभी अविरल रूप से बहे गई जब तक बटाने और और अदरी नदी प्रदूषण मुक्त ना हो जाए। यदि आपने जल संरक्षण के प्रति हम सभी जागरूक नहीं हुए तो आने वाला एक गर्मी माह हम सबके लिए चिंताजनक विषय होगा और जल के बूंद बूंद के लिए हम लोग को भटकना पड़ेगा। जल समस्या से निजात पाने के लिए अपनी नदियों को बढ़ाने की जरूरत है यदि नदियां हैं तभी आने वाला भविष्य हमारा सुरक्षित है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कार्यक्रम के संचालन करते हुए पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि जल के बिना मानव जीवन कल्पना भी नहीं कर सकता जल है तो हमारा आने वाला भविष्य का कल है इसलिए अपनी नदियों को बचाव के लिए हर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। समाजसेवी सुनील सिंह कहां की नदियों को अविरल रूप से मूल धारा से जोड़ने के लिए हम सब आंदोलन कार्यों का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। जब तक नदियों का पानी निर्मल रूप से ना हो जाए।

इस मौके पर आलोक सिंह, प्रदुमन कुमार, तीर्थ नारायण , जुगल किशोर सिंह,मधेश्वर चंद्रवंशी, राजेश पांडेय ,अविनाश कुमार, सरयू प्रसाद सिंह,विक्रम प्रताप सिंह ,शशि सिंह ,दीपक सिंह , शत्रुघ्न सिंह उर्फ मुन्ना, तपेश्वर सिंह, सुमन अग्रवाल, विनोद कुमार सिंह,अनिल सिंह इंद्रदेव यादव, रघुनाथ राम, जैज, विनोद चंद्रवंशी, सुशील कुमार सिंह, अन्य कई लोगों मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page