औरंगाबाद।बारुण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जोगिया गांव स्थित पुल पर अनियंत्रित हुई साइकिल से गिरकर दो बहने घायल हो गई. घायलों में थाना क्षेत्र के ही नथुनी बिगहा गांव निवासी रामेश्वर राम की पुत्री सोनम कुमारी व अंजली कुमारी शामिल है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि सोनम और अंजलि दोनों साइकिल से जोगिया बाजार जा रही थी. सोनम को कैफे दुकान पर फॉर्म भरवाना था और अंजलि को एक निजी क्लीनिक में इलाज करवाना था. जैसे ही दोनों बहने जोगियां पुल पर
पहुंची, तभी साइकिल सामने वाली वाहन से चकमा खाकर अनियंत्रित हो गयी और दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया.