औरंगाबाद।भारतीय रेल सेवा में अधिकारी रहे जिले के चर्चित साहित्यकार एवं लेखक स्व इंद्रदेव सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर बारुण प्रखंड के जनकोप गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों एवं बच्चों ने पौधारोपण कर उनके प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
की। इस दौरान उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जनकोप के आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा विद्यालय परिसर में सागवान,महोगनी,ग्रीन सिमर,नीम एवं चुकुंदी के पौधे लगाए गए।
इस दौरान बच्चों ने पौधे के निगरानी की जिम्मेवारी भी ली। पौधारोपण में सहयोग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता एवं देश के चर्चित रक्तवीर बमेंद्र ने छात्र छात्राओं दे कहा कि प्रत्येक वर्ष पौधे की देखभाल में जो पौधा अव्वल रहेगा इसके देखभाल करने वाले पुरस्कृत होंगे। वही हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर जनकोप में भी पौधारोपण कर पर्यवारण को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया।