बाराही बाजार में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट से फास्ट फूड दुकान में लगी आग 2 लाख से अधिक का नुकसान 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के बाराही बाजार में गुरुवार की अहले सुबह वार्ड नंबर 5 बाराही बाजार में फास्ट फूड दुकान में आग लगी की घटना घटित हुई। आंख की चपेट में एक गैस सिलेंडर भी आ गया जो ब्लास्ट हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन वाहन को दी मौके पर दो अग्निशमन वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया।

- Advertisement -
Ad image

पीड़ित दुकानदार उपेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास हमारे दुकान में अचानक आग लग गई आग लगी की घटना में दुकान का केंद्र जल गया और रेलिंग जल गया एवं आग लगने से पूरी तरह से रूम क्षतिग्रस्त हो गया तथा रूम के अंदर रखें तीन गैस टंकी , एवं एक गैस टंकी ब्लास्ट हो गया,

काउंटर ,कुकर, चूल्हा तथा कुछ नगद पैसे एवं बर्तन जलकर नष्ट हो गया है ।इस आग लगी की घटना में लगभग 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। लगभग 3 घंटे के कड़ी में मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के प्रधान चालक राधेश्याम राम, अग्निक चालक सुभाष कुमार, रामनाथ कुमार, साहिल आलम, सौरभ कुमार, अमीषा कुमारी, रिटर्न कुमारी, गिरी रक्षक विक्रम सिंह सहित अन्य लोगों ने आग पर काबू पाया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page