सौर तीर्थ निवासी मोहन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं l देव नगरी में उन्हें बड़े सम्मान के नजरों से देखा जाता है।जिला के सैंड आर्टिस्ट माने जाने वाले मोहन जी का प्रतिभा प्रदेश में हीं नहीं बल्कि केंद्र सरकार पीएमओ तक आवाज़ गूंज रही है।
आइये बताते हैं उनका पुर्ण परिचय देव नगर पंचायत के सितालाल गली में रहने वाले वर्तमान में देव मोड़ अवस्थित भागवत सिंह मेमोरियल कॉलेज में कला शिक्षक के रूप में कार्यरत है।कलाकारी किसी परिचय की मोहताज नहीं होती।
देव सूर्य मंदिर के अतिरिक्त उमगा मंदिर,गया के महाबोधि मंदिर और ओड़िशा के खींचीग अवस्थीत काली मंदिर का मोमेंटो भी इन्होने बनाया है।
समाजसेवीयों नें कहा देव की धरती पर जन्म ग्रहण किये मोहन जी के ऊपर साक्षात् भगवान सूर्य का आशीर्वाद है इसिलए वे हूबहू सूर्य मंदिर का प्रतिक बालू से निर्मित कर देते हैं।
जिले क़ो देश दुनिया में नाम रौशन करने के लिए देववासियों पर उनको गर्व है। सरकार द्वारा उनको सम्मानित कर उनके कला क़ो प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है