बाइक सवार दो उद्यान पदाधिकारी को ट्रक ने मारी टक्कर,एक की मौत,एक घायल

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।में मंगलवार के अपराहन को नगर थाना क्षेत्र के जसोइया मोड़ के समीप ट्रक बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो उद्यान पदाधिकारी घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां एक उद्यान पदाधिकारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
Ad image

मृतक उद्यान पदाधिकारी की पहचान कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा गांव निवासी राकेश प्रजापति(50) के रूप में की गई है। जबकि घायल उद्यान पदाधिकारी की पहचान नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के मई परवलपुर निवासी राजेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। जो औरंगाबाद प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनो उद्यान पदाधिकारी ओबरा प्रखंड स्थित नर्सरी का निरीक्षण और किसानों के बीच पपीते के पौधे का वितरण कर बाइक से औरंगाबाद उद्यान कार्यालय आ रहे थे। तभी जसोईया मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों उद्यान पदाधिकारियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने राकेश प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। उद्यान पदाधिकारी की मौत के बाद पत्नी एवं तीन बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है और सदर अस्पताल परिसर उनके चीत्कार से गूंज उठा।

बताया जाता है कि उद्यान पदाधिकारी बेहद ही सामान्य परिवार से आते थे और पूरे घर की जिम्मेवारी अकेले इन्ही के कंधों पर थी। उद्यान पदाधिकारी की मौत के बाद उनके दो पुत्र चांद(16) और प्रिंस(10) तथा एक पुत्री यास्मीन(13) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनके आगे की परवरिश तथा पढ़ाई लिखाई कैसे चलेगी यही यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page